मलमास मेला : नालंदा DM ने CM के सामने पेश की तैयारी रिपोर्ट

मलमास मेला : नालंदा DM ने CM के सामने पेश की तैयारी रिपोर्ट। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में अधिकारियों से ली जानकारी। चीफ सेक्रेटरी भी मौजूद।

बिहार के राजगीर में एक महीने तक चलनेवाले मलमास मेला की तैयारी अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को फिर राजगीर पहुंचे। यहां संबंधित विभागों के प्रमुख अधिकारियों ने अपनी-अपनी तैयारी की रिपोर्ट पेश की। नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने मुख्यमंत्री के सामने तैयारी की विस्तृत रिपोर्ट पेश की। पिछले हफ्ते भर से वे रोज ही किसी न किसी समय राजगीर पहुंचते हैं और मेले की तैयारी की प्रगति का मुआयना करते हैं।

मुख्यमंत्री के साथ आज की बैठक में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि, नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद थे। बैठक में राज्य के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी भी शामिल थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर के प्रमुख स्थलों जैसे ब्रह्म कुंड, वैतरणी आदि में जाकर खुद तैयारियों को देखा और कई निर्देश दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं के ठहरने के स्थल, टेंट सिटी आदि का भी मुआयना किया।

मलमास मेला 18 जुलाई से शुरू हो रहा है। मेला 16 अगस्त तक चलेगा। इस पिछले साल की तरह इस बार भी लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए इस बार पिछली बार से बेहतर सुविधा प्रदान करने का दावा किया गया है। टेंट सिटी में हर सुविधा प्रदान की गई है। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था, बिजली, आने-जाने की सड़क, साफ-सफाई आदि हर पहलू पर तैयारी की जा रही है।

Rahul की सजा हाईकोर्ट ने रखी बरकरार, टिप्पणी पर लोग चौंके

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427