जनविश्वास महारैली की जबरदस्त तैयारी, बैनर-होर्डिंग से पटा पटना

जनविश्वास महारैली की जबरदस्त तैयारी, बैनर-होर्डिंग से पटा पटना। दो मार्च की शाम तक ही पहुंचे हजारों लोग। रात भर आने का सिलसिला रहेगा जारी।

इंडिया गठबंधन की 3 मार्च को होने वाली जन विश्वास महारैली के लिए पटना में जबरदस्त और व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पटना की मुख्य सड़कें बैनर और होर्डिंग से पट गई हैं। हर चौराहे पर महारैली में आनेवाले लोगों के लिए कैंप लगाए गए हैं। शनिवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने खुद रैली में आने वाली जनता के ठहरने के इंतजाम का मुआयना किया। जहां ठहरने की व्यवस्था की गई है, वहां पानी, बिजली और भोजन की भी व्यवस्था की गई है। कल सुबह से लोग गांधी मैदान पहुंचने लगेंगे। वैसे गांधी मैदान में खबर लिखने तक हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए हैं। मैदान में राजद, कांग्रेस तथा वाम दलों के कार्यकर्ता और नेता व्यवस्था में व्यस्त दिख रहे हैं।

राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ द्वारा महारैली में आए लोगों के स्वागत में शिविर लगाया गया है। ये शिविर बेली रोड के आयकर गोलंबर पर लगाया गया है। शिवर का उद्घाटन विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने किया। बेली रोड, वीरचंद पटेल पथ, फ्रेजर रोड, स्टेशन चौराहा सहित मुख्य सड़कों पर तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और अन्य नेताओं के बैनर होर्डिंग बड़ी संख्या में देखे जा सकते हैं।

पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड, जनार्दन घाट, दीघा, गर्दनीबाग गेट पब्लिक लाइब्रेरी, सारे विधायकों के आवास पर लोगों के आने का तांता लगा हुआ है। राजद और अन्य दलों के कार्यकर्ता प्रबंधन में लगे हैं। वीरचंद पटेल पथ पर भी काफी भीड़ दिखी। राजद कार्यालय के सामने लगातार लोग आ रहे हैं और फिर कार्यकर्ता उन्हें उनके जिले के लिए निर्धारित स्थल पर भेज रहे हैं।

भले ही मुख्य धारा की मीडिया ने महारैली की खबरों को प्रमुखता नहीं दी हो, लेकिन डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया पर महारैली के संबंध में खबरें भरी हैं। विभिन्न दलों के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर महारैली के संबंध में जानकारी दी जा रही है। सोशल मीडिया पर #जन_विश्वास_महारैली‘, #जनविश्वास_महारैली सहित कई हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।

आमिर सुबहानी ने लिया वीआरएस, विधानपरिषद में जाने की चर्चा

By Editor