देश के विपक्षी दलों की बैठक 12 को, 15 को हर प्रखंड में प्रदर्शन

नीतीश कुमार की पहल पर विपक्षी दलों की बैठक 12 जून को पटना में। इधर सोमवार को बिहार महागठबंधन में शामिल दलों की बैठक। हर प्रखंड में बनेगी समन्वय समिति।

बिहार महागठबंधन में शामिल दलों की बैठक सोमवार को राजद कार्यालय में हुई, जिसमें राजद, जदयू और सभी वाम दलों के नेता मौजूद थे। बोठक में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए। पहला, हर प्रखंड में 15 जून को धरना प्रदर्शन होगा, जिसमें सभी दलों के कार्यकर्ता शामिल होंगे। केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ होने वाले इस प्रदर्शन के सात मुद्दे हैं, जिनमें पहला मुद्दा जाति जनगणना है। महागठबंधन ने कहा कि किसी भी सूरत में बिहार में जाति गणना हो कर रहेगी। 15 जून को आम जनता से 2024 में केंद्र में ऐसी सरकार लाने की अपील की जाएगी जो देश भर जाति जनगणना कराए। इसके बाद महंगाई, बेरोजगारी, दलित-आदिवासियों की योजनाओं में केंद्र सरकार द्वारा कटौती किए जाने के खिलाफ भी आवाज उठाई जाएगी।

महागठबंधन दलों की बैठक का दूसरा महत्वपूर्ण निर्णय यह है कि अब हर प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर समन्वय समति बनेगी। समन्वय समति में सभी दलों के स्थानीय नेता होंगे। यह समिति सरकार और जनता के बीच पुल का काम करेगी। सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएगी तथा जनता की मांगों से सरकार को अवगत कराएगी। मालूम हो कि समन्वय समति बनाने की मांग होती रही है, जिसे अब लागू किया गया है।

भाकपा माले पॉलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने बताया कि दोनों निर्णयों से महागठबंधन में शामिल दलों के कार्यकर्ताओं में मिल कर काम करने तथा 2024 में मिल कर भाजपा को केंद्र की सत्ता से बाहर करने के संकल्प को पूरा करने में मदद मिलेगी।

उधर, 12 जून को पटना में देशभर के विपक्षी दलों के नताओं की बैठक होगी, जिसमें 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता को मजबूत करने की रणनीति पर विचार होगा। मालूम हो कि सैद्धांतिक तौर पर सभी भाजपा विरोधी दलों में एकता बन गई है, लेकिन इसे जमीन पर उतारने की रणनीति पर काम चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त साझा कार्यक्रम पर भी बात चल रही है, ताकि चुनाव से काफी पहले भाजपा के खिलाफ संयुक्त विपक्षी मोर्चा जनता के बीच अपने मुद्दे ले जा सके।

तेजस्वी केरल पहुंचे, सरकार में शामिल LJD का राजद में विलय !

By Editor