भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कल कहा था कि होली के दिन मुसलमान घर से नहीं निकलें। जुमा साल में 52 बार बार आता है, होली एक ही बार आती है। उनके इस बयान पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने उनकी क्लास लगा दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी लपेटा। कहा कि मुख्यमंत्री तुरत इस विधायक के खिलाफ कार्रवाई करें। यह भी कहा कि हिम्मत है, तो मुसलमानों के खिलाफ कुछ कर के देखें। उन्हें कड़ा जवाब दिया जाएगा। मुसलमानों की रक्षा हिंदू भाई करेंगे। इस बीच राजद अध्यक्ष लालू यादव सीधे अमित शाह से भिड़ गए हैं।

भाजपा नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वे बिहार में कैंप करेंगे। चुनाव तक यहीं रहेंगे। पत्रकारों ने अमित शाह के बयान पर लालू यादव से प्रतिक्रिया मांगी, तो उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि बाहार में अमित शाह के लिए जगह ही ही नहीं है। उनका यह बयान सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।

लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव दोनों ने आरा में दिन-दहाड़े तनिष्क शो रूम से करोड़ों के सोने-हीरे के आभूषण लूट लिये जाने पर भी नीतीश सरकार को घेरा है। राजद ने कहा कि ये मंगल राज है। अपराधियों के लिए मंगल राज है। दिन-दहाड़े लूट हो रही है और नीतीश सरकार सोई हुई है। कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है।

इंडिया गठबंधन के अन्य दलों माले, कांग्रेस ने भी कहा कि नीतीश-भाजपा राज में व्यापारी वर्ग सुरक्षित नहीं है। अपराध नियंत्रण से बाहर हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब सरकार चलाने में पूरी तरह अक्षम हैं। इस बार चुनाव में जनता उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देगी।

बिहार पहुंचे कन्हैया, 16 से पदयात्रा, प्रशांत किशोर को होगा भारी नुकसान, जानिए कैसे

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464