बिहार के IAS-IPS अधिकारी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से क्यों मिले

बिहार के IAS-IPS अधिकारी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से क्यों मिले। इन बड़े अधिकारियों में कई ने मनीष कश्यप की गिरफ्तारी से पहले तमिलनाडु का दौरा किया था।

बिहार के IAS-IPS अधिकारी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री MK Stalin से शुक्रवार को पटना में मिले। इनमें कई अधिकारी ऐसे हैं, जो फर्जी -नफरती यूट्यूबर तथा बिहार और तमिलनाडु में तनाव पैदा कर देने वाले मनीष कश्यप की गिरफ्तारी से पहले तमिलनाडु का दौरा कर चुके हैं। अभी मनीष कश्यप तमिलनाडु की जेल में है। वह बेल के सुप्रीम कोर्ट तक जा चुका है, जहां कोर्ट ने उसके वकील को जोरदार फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने साफ-साफ कहा कि मनीष कश्यप ने तमिलनाडु जैसे शांत प्रदेश में हिंसा और तनाव पैदा करने की कोशिश की है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्तालिन कल 23 जून को विपक्षी एकता बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे। बैठक से पहले की तमिलनाडु की पृष्ठभूमि वाले कई आईपीएस और आईएएस अफसरों ने उनसे मुलाकात की। माना जा रहा है इन आईपीएस अधिकारियों में तमिलनाडु मूल के बिहारी अफसर तथा बिहार में पदास्थापित IG CID P Kannan ने भी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

बिहार के आईएएस तथा आईपीएस अधिकारियों ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से मुलाकात की, इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री स्तालिन ने ही दी। उन्होंने इन अधिकारियों के साथ मुलाकात करते हुए अपनी फोटो भी शेयर किया है। कुछ फोटो में उनके साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी खड़े दिख रहे हैं। इन अधिकारियों के साथ क्या बात हुई, इस पर तरह-तरह की चर्चा है।

मनीष कश्यप के समर्थन में कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर 23 जून को गो बैक स्तालिन ट्रेंड कराने का खूब प्रचार किया था, लेकिन वे कल कहीं नजर नहीं आए।

याद रहे मनीष कश्यप ने जब फर्जी वीडियो बनाया कि बिहारके मजदूरों को तमिलनाडु में पीटा-मारा जा रहा है, तो बिहार से कई आईएएस तथा आईपीएस अधिकारियों ने तमिलनाडु का दौरा किया था, जिसमें ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डी बालामुरुगन, सीआईडी के आईजी पी कन्नन भी शामिल थे।

लालू बोले हम फिट हो गए हैं, अब मोदी को फिट कर देना है

By Editor