इजरायली हमले के खिलाफ अरवल में माले की सभा दो नवंबर को

इजरायली हमले के खिलाफ अरवल में माले की सभा दो नवंबर को। गाजा में नागरिकों, बच्चों के जनसंहार के खिलाफ माले महासचिव दीपंकर सभा को करेंगे संबोधित।

गाजा पर इजरायली हमले के खिलाफ भाकपा माले दो नवंबर को अरवल में युद्ध विरोधी सभा करेगा। सभा को माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य संबोधित करेंगे। पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि गाजा में निर्दोष नागरिकों, बच्चों-महिलाओं के लगातार जारी बर्बर जनसंहार के खिलाफ राजधानी पटना में प्रतिवाद के बाद अब जिलों में भी प्रतिवाद होगा। तत्काल युद्ध रोकने तथा शांति बहाली की मांग दो नवंबर को अरवल में युद्ध विरोधी आम सभा होगी। भाकपा-माले नेता का. शाह चांद के 9 वें स्मृति दिवस पर होने वाली इस सभा को भाकपा-माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य संबोधित करेंगे।

मोदी सरकार बेहद निर्लज्जता के साथ फिलिस्तीन के प्रति भारत की दशकों पुरानी नीति का परित्याग करते हुए अरबों की जमीन हथियाने वाले इजरायल का समर्थन कर रही है और उसने फिलिस्तीनियों के खिलाफ किए जा रहे युद्ध अपराध की ओर से पीठ फेर ली है. भारत में इसका उपयोग भाजपा का पूरा तंत्र मुसलमानों के खिलाफ नफरत भड़काने में कर रहा है. पूरी दुनिया गाजा में इजरायली जनसंहार पर रोक लगाने की मांग कर रही है लेकिन मोदी सरकार ने गाजा पर हमले को रोकेने के प्रस्ताव की वोटिंग में अनुपस्थित रहकर पूरी दुनिया में भारत को शर्मसार किया है. गाजा में अब तक 8000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. जिमसें 3 हजार से ज्यादा बच्चे हैं और करीब 2 हजार महिलाएं हैं. संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसे अभूतपूर्व मानवीय संकट करार दिया है.

ऐसी स्थिति में गाजा में जारी जनसंहार पर तत्काल रोक लगाने और वहां शांति की बहाली की मांग को पुरजोर तरीके से उठाने की जरूरत है. भाकपा-माले ने इसी उद्देश्य से आगामी 2 नवंबर को अरवल के कर्बला के मैदान में युद्ध विरोधी आमसभा का आयोजन किया है.

कांग्रेस से सीधी लड़ाई में शाह ने मानी हार, कहा SP-BSP की मदद करो

By Editor