तेजस्वी यादव शनिवार को Jamui पहुंचे। राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए लोजपा प्रत्याशी के बारे में कहा कि ऐसे जीजा को प्रत्याशी बना दिया, जिसका एड्रेस किसी को पता नहीं। उन्होंने भीड़ से पूछा कि किसी को एड्रेस मालूम हो तो बताओ। तेजस्वी यादव के ऐसा कहते ही सभा में खूब ठहाके लगे। मालूम हो कि Jamui में लोजपा ने अरुण भारती को प्रत्याशी बनाया है। भारती चिराग पासवान के जीजा हैं। उनके बारे में पहले से बाहरी और पैरासूट प्रत्याशी कहा जा रहा था और अब तेजस्वी यादव ने बिना एड्रेस वाला प्रत्याशी बता कर जबरदस्त घेर दिया।
इसी बीच आज Jamui में एनडीए को बड़ा झटका लगा। पूर्व मंत्री स्व नरेंद्र सिंह के बेटे अजय प्रताप तेजस्वी यादव के सामने राजद में शामिल हो गए। उनके भाई सुमित कुमार राज्य की नीतीश सरकार में मंत्री हैं। Jamui में राजपूत मतदाताओं की अच्छी संख्या हैं। अजय प्रताप के राजद में शामिल होने से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास की स्थिति मजबूत हुई है।
तेजस्वी यादव के साथ मुकेश सहनी भी जमुई पहुंचे। उन्होंने भी सभा को संबोधित किया। कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश बेच रहे हैं। उन्हें गरीबों से कोई मतलब नहीं हैं। राजद से हमारी एकता सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए नहीं है, बल्कि हम देश में लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई साथ-साथ लड़ेंगे। राजद से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश सहनी पूरे प्रदेश में इंडिया गठबंधन के लिए प्रचार करेंगे। खुद उनके झंझारपुर से चुनाव लड़ने की संभावना है।
Sanjay Singh के बाहर आने से संकट में भाजपा, AAP का हौसला बुलंद
तेजस्वी यादव ने जिस प्रकार चिराग पासवान के जीजा प्रत्याशी को बिना एड्रेस वाला प्रत्याशी बताया यह सोशल मीडिया में छा गया है। आश्चर्य नहीं होगा कि एक-दो दिन के भीतर ही चिराग के जीजा को जमुई में किराए पर मकान लेना पड़े। तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को भी घेरा। कहा कि परिवारवाद पर बोलने वाले प्रधानमंत्री जीजा प्रत्याशी पर चुप क्यों हैं।