Women Football players from J&K in a group photograph with the Union Home Minister, Shri Rajnath Singh, in New Delhi on December 05, 2017.

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्‍ली में जम्‍मू-कश्‍मीर महिला फुटबॉल खिलाड़ियों से मुलाकात के बाद कहा कि ये लड़कियां नए युग की ‘लैंगिक सीमा को तोड़ने’ की भूमिका अदा कर, दूसरों के लिए उदाहरण बन रही हैं. इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि राज्‍य में खेल सुविधाओं के उन्‍नयन के लिए अतिरिक्‍त 100 करोड़ रूपये का विशेष प्रावधान किया गया है.  साथ ही उन्‍होंने तत्काल ही राज्य की मुख्यमंत्री सुश्री महबूबा मुफ्ती फोन पर से बात कर युवा खिलाड़ियों की चिंताओं के निवारण के लिए तुरंत कदम उठाने को कहा. 

नौकरशाही डेस्‍क
इससे पहले बातचीत के दौरान लड़कियों ने गृहमंत्री से कहा कि खेल के बेहतर बुनियादी ढांचे और सुविधाएं तैयार करने के आवश्‍यकता और राज्‍य के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अधिक अवसर उपलब्‍ध कराने पर ध्‍यान दिया जाना चाहिए. बाद में इस मुलाकात के बारे में ट्विट करते हुए राजनाथ सिंह ने लिखा कि जम्‍मू-कश्‍मीर की पहली महिला फुटबॉल टीम की युवा और ऊर्जावान लड़कियों से मुलाकात हुई. वे फुटबॉल को लेकर अत्‍यंत उत्‍साहित थीं. ये लड़कियां नए युग की ‘लैंगिक सीमा को तोड़ने’ की भूमिका अदा कर, दूसरों के लिए उदाहरण बन रही हैं. मैं उन्‍हें सफलता और भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.

गौरतलब है कि  तीन अधिकारियों सहित 25 खिलाड़ियों की जम्‍मू-कश्‍मीर ‘चीफ मिनिस्‍टर्स XI’ टीम हाल ही में महाराष्‍ट्र के कोल्‍हापुर में भारतीय महिला फुटबॉल लीग चैम्‍पियनशिप में शामिल हुई थी.  22 लड़कियों में 11 जम्‍मू-कश्‍मीर की हैं, जिनमें से 4 जम्‍मू क्षेत्र और 2 लद्दाख से हैं.

By Editor