युवा, आदिवासी और महिलाओं के लिए पांच गारंटी के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को किसानों के लिए पांच गारंटी की घोषणा की है। इनमें सभी फसलों पर एमएसपी देने, एमएसपी को कानूनी दर्जा देने, कर्ज माफी और कृषि में उपयोग आने वाली सामग्री पर जीएसटी से छूट दी गई है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा महाराष्ट्र में है और आज महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के बड़े नेताओं ने किसान रैली को संबोधित किया। इसी बीच कांग्रेस ने किसानों के लिए पांच गारंटियों की घोषणा की।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान न्याय के तहत पांच गारंटी की घोषणा की। इनमें प्राकृतिक आपदा से फसलों को नुकसान होने पर 30 दिनों के भीतर किसानों को फसल का मुआवजा देने की व्यवस्था करने का भी एलान किया गया है। फसल का मुआवजा 30 दिनों के भीतर किसानों के खाते में जाएगा। किसान न्याय में जीएसटी में संसोधन को लेकर भी एलान किया गया है। कांग्रेस ने अपनी किसान गारंटी में कहा कि है कि जीएसटी नियमों में संशोधन किया जाएगा। कृषि कार्य में जितनी सामग्री का उपयोग होता है, सभी को जीएसटी से मुक्त किया जाएगा। किसानों की कर्ज माफी को लेकर भी बड़ा एलान किया गया है। अब कर्ज माफी के लिए एक स्थायी कर्ज माफी आयोग की स्थापना होगी।

ज्ञानेश कुमार, सुखबीर बनाए गए नए चुनाव आयुक्त, विपक्ष का विरोध

एमएसपी को लेकर किसान संगठन स्वामीनाथन कमेटी की अनुशंसा के अनुरूप एमएसपी में बड़ोतरी की मांग करते रहे हैं। कांग्रेस ने कहा है कि किसानों को MSP की कानूनी गारंटी दी जाएगी तथा डॉ. स्वामीनाथन आयोग के अनुसार तय होगी MSP। किसान गारंटी को कांग्रेस ने पांच बिंदुओं में समझाया है। पहला सही दाम, दूसरा कर्ज माफी, तीसरा बीमा सुरक्षा, चौथा आयात-निर्यात नीति तथा पांचवां जीएसटी मुक्त कृषि।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्किार्जुन खड़गे ने किसान गारंटी जारी करके कहा कि हम देश के 62 करोड़ अन्नदाता किसानों को भाजपाई अत्याचार से मुक्त कराएँगे। किसान न्याय से हर किसान के जीवन में पुनः ख़ुशहाली लाएँगे हम।

इससे पहले कल कांग्रेस ने महिलाओं को पांच गारंटी दी थी। इसमें हर गरीब परिवार की एक महिला को साल में एक लाख रुपया देना तथा केंद्र सरकार की सभी भर्तियों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देना शामिल है।

विधान परिषद के लिए नीतीश, राबड़ी सहित 11 सदस्य निर्वाचित

By Editor